(रोचक तथ्य)- सांप की तरह दिखने वाले इस प्रजाति का क्या है रहस्य देखें इस खास रिपोर्ट में !



छिपकली प्रजाति की इस जीव को अंग्रेजी में स्किंक कहा जाता है । यह सांप की तरह भागता है । इसकी त्वचा भी सांप की तरह चमकदार होती है । इसलिए कुछ लोग इसे सांप समझने की भूल कर जाते हैं । यह बिल्कुल भी काटता नहीं है । छेड़छाड़ करने पर यदि काटता भी है तो यह जहरीला नहीं होता । लोग इससे खामखा डरते हैं । हमारे पूर्वांचल में इसे ओटनी या चिरैया ओटनी कहते हैं ।

कहते हैं कि इसकी पूंछ छूने वाला भाग्यशाली होता है । अंटार्कटिका के अतिरिक्त यह जीव पूरी दुनियां में पाया
जाता है । इसकी 6000 प्रजातियां हैं । भारत में पाया जाने वाले स्किंक को कोतर कहा जाता है । कुछ इसे भारतीय स्किंक भी कहते हैं । पहाड़ , बीहड़ , वन और मैदान हर जगह यह मौजूद रहता है । यहाँ तक कि यह हमारे घरों में भी पैठ रखता है ।

घरों में यह गैराज और मकान की पहली मंजिल तक भी पहुंचने की कोशिश करता है । इस क्रम में यह हमारी घरेलू छिपकली से भी उलझ जाता है । मादा स्किंक एक बार में तकरीबन 250 अंडे देती है । इन अंडों की रक्षा नर
स्किंक करता है ।

स्किंक अपने शिकार का द्रुत गति से पीछा करते हैं । ये अक्सर कीट का भक्षण करते हैं । ये अपने शिकार को पूर्णतया निगल जाते हैं । वनस्पतियों से भी इनका गुजरा हो जाता है । वैसे ये सर्वहारा होते हैं । स्किंक अपनी जीभ से सूंघने का काम करता है । ये अक्सर दिन में सक्रिय रहते हैं ।

स्किंक सुरंग खोदकर उसमें रहते हैं । यहाँ ये अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं । स्किंक कई बार ठण्ड से बचने के लिए इंसानों के बिस्तर पर भी चढ़ जाते हैं । लोग अज्ञानतावश इन्हें मार बैठते हैं । ये हमारे दोस्त हैं । हमारे इको सिस्टम को सही रखते हैं ।


Comments