भानपुरा पंजाब नेशनल बैंक के हितग्राही को मिला हेल्थ बीमा पॉलिसी का लाभ


भानपुरा। भानपुरा कि पंजाब नेशनल बैंंक के हितग्राही भारमल पिता गब्बाजी बंजारा निवासी बोरातलाई तहसील भानपुरा कि कृषि कार्य करते हुए सांंप के काटने से मौत हो गई थी। हितग्राही ने बैंक कि केयर हेल्थ इन्श्योरेंस पालिसी मे बीमा करा रखा था। आकस्मिक दुर्घटना मे निधन हो जाने पर बैंक का जो बकाया हे वह जमा करने के बाद हितग्राही के वारिस को बीमा राशि प्रदान करती है। 27 अक्टूबर को भारमल कि विधवा सजनीबाई को दस लाख रुपये का चेक स्थानीय शाखा मे दिया गया। चेक केयर हेल्थ इन्श्योरेंस के एरिया आफिसर आशीष जैन,अधिकारी जुगल किशोर शर्मा,अमरसिह चौहान व स्थानीय शाखा प्रबधक लोकेन्द्र सिह पहाडिया ने प्रदान किया। इस अवसर पर आशीष जैन व प्रंबधक लोकेंद्र सिह भाटिया ने उपस्थित हितग्राहियों से इस पालिसी के तहत बीमा कराने कि अपील कि ओर इस योजना को लाभदायक बताया। इस अवसर पर अनेक हितग्राही, व शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।



Comments