भानपुरा गरोठ रोड पर सुनारी चौराहा पर स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त....

भानपुरा गरोठ रोड पर सुनारी चौराहा पर स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त....                

कार मे सवार सभी गंभीर रूप से घायल.... 

कार चालक व युवकों ने पी रखी थी शराब..... 

खेतों में पानी पिला रहे ग्रामीणों ने गंभीर घायलों को कार से निकालकर बचाया..... 

भानपुरा। गुरुवार 29 अक्टूबर की प्रात: 5 बजे नगर भानपुरा से चार किलोमीटर दूर भानपुरा गरोठ रोड के सुनारी चौराहे पर इंदौर के लिए जा रही स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू ई 4741 चालक द्वारा संतुलन खो दिए जाने पर चौराहे के खतरनाक मोड़ पर कई पलटी खाते हुए खेत में दूर जा गिरी कार। उपरोक्त स्वीट कार में तीन युवक व दो लड़कियां सवार थे। डॉ बी एल सिसोदिया ब्लॉक मेडिकल अधिकारी भानपुरा ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर थी। प्रारंभिक उपचार के बाद झालावाड़ के लिए रेफर किया गया। श्री सिसोदिया ने बताया कि सभी युवक शराब के नशे में थे। पत्रकारों ने घटनास्थल का दौरा किया तो पाया कि कार बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो चुकी थी। एवं सुनारी चौराहा रोड़ से पश्चिम की ओर खेत में लगभग 40 फीट दूर जाकर पड़ी हुई थी।
जिससे स्पष्ट है कि कार के  चालक द्वारा खतरनाक मोड़ होने के बावजूद अत्यधिक तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाएं जाने के कारण कारण अनियंत्रित हो बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर उपस्थित कृषक भेरुसिंह पिता रामसिंह, देवीलाल पिता जगन्नाथ, शंभू पिता गुमानसिंह, गोवर्धनसिंह पिता मानसिंह एवं श्यामसिंह पिता चंदरसिंह खेतों में पियत करते समय कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की तेज एवं चीखने चिल्लाने की आवाजें सुन  सभी अपने खेतों से दौड़ कर आए और उन्होंने गंभीर रुप से घायलों को कार से निकाला उपरोक्त किसानों ने बताया कि कार से बुरी तरह से शराब की बदबू आ रही थी।
व घायलों को निकालते समय उल्टियां हो गई। घटना के बाद पुलिस थाना भानपुरा में सूचना दी गई, जिससे एंबुलेंस एवं 100 डायल वाहन द्वारा घायलों को शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में लाया गया। डॉ सिसोदिया ने बताया कि घायलों में प्रिया नामदेव 26 वर्ष भानपुरा, निशा 30 वर्ष पिता मदनसिंह निवासी इंदौर, राहुल 23 वर्ष पिता मांगीलाल मेहर उम्र भानपुरा, कार चालक विनोद 32 वर्ष पिता राम दिवाकर निवासी इंदौर एवं गुलशन 23 वर्ष पिता विनोद उम्र इंदौर शामिल थे। 

Comments