मालवा की वैष्णोदेवी मां भादवा के नवरात्रि में दर्शन कर सकेंगे भक्त, लाखों भक्तों की आस्था को लेकर प्रशासन ने लिया निर्णय, लॉक डाउन में पूर्णत: प्रतिबंध था दर्शन
नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से अंचल में प्रसिद्ध भादमाता के नवरात्रि के दौरान भक्त दर्शन कर सकेंगे। लाखों भक्तों की आस्था को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन ने निर्णय लिया गया है। पूर्व में नवरात्रि के दौरान दर्शन पर प्रतिबंध रखा गया था, लेकिन भक्तों की मांग को लेकर प्रशासन ने निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के दौरान मां शक्ति् की भक्ति् में भक्त लीन रहते है। खासकर मां भादवा के दरबार में भक्तों का सैलाब उमडता है। कोविड— 19 की सुरक्षा को लेकर दर्शन कर सकेंगे। प्रशासन ने सेनेटाईजर मशीन लगाई गई है। वहीं सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करवाया जाएगा। इसके अलावा थर्मल स्कीन भी की जाएगी। प्रशासन के इस निर्णय की खबर सुनते ही भक्तों में खुशी की लहर दौड गई है।*
Comments
Post a Comment