भानपुरा सुभाष हाई सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी में लगी आग फिलहाल आग लगने के कारण को पता नहीं लगा, विद्यालय मैं पुस्तकों अलमारियों एवं कई अन्य सामग्रियों से भरे बड़े कमरे में आग लगी सभी सामान जलकर राख हुए।
भानपुरा नगर परिषद की दिखी उदासीनता नगर परिषद भानपुरा के फायर बिग्रेड कि हालत बेहद खराब हे उसका पाइप कही जगह से फटा है जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं आधे से अधिक पानी वेस्ट हो जाता हे
, साथ सायरन नही बजता,ओर छिडकाव यत्रँ भी काम नही कर रहा हे जिससे फ्रेशर से पानी भी नहीं फेका जा सकता है, इतनी कमियों के बाद भी फायर ब्रिगेड पर उपस्थित कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया
दुसरी बडी फायर बिग्रेड गाडी चंदहजार रूपयो में दुरूस्त होसकती है ।किरण भाना जी के कार्यकाल से नियत में खोट था बाद में रेडिटिर ,बैटरी चौरी हो गये ।
ReplyDeleteभानपुरा के हितों की निष्पक्ष चिंतन की आवश्यकता है ।आगे हरिइच्छा