भानपुरा में पुलिस,प्रशासन व नगर परिषद ने चालानी कार्यवाही की
... मास्क नहीं लगाने वाले 100 से अधिक लोगों के चालान काटे
भानपुरा नि.प्र. नगर भानपुरा स्थित विजय स्तंभ नए बस स्टैंड पर रविवार शाम 4 बजे से प्रशासनिक अधिकारी एवं तहसीलदार राकेश यादव,टी आई भानपुरा महेश दुबे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल के दिशा निर्देश में बिना मास्क लगाने वाले लगभग 100 से अधिक लोगों के 100--100 रुपए के चालान काटे गए। साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों को चालान की रसीद के साथ-साथ 1--1 मास्क भी वितरित किया गया। तहसीलदार श्री यादव ने बताया कि अभी विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है, ऐसे में लोगों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही इस महामारी से बचने के लिए स्वयं तो मास्क लगाये व साथ ही परिजनों को एवं मिलने वालों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। आपने कहा कि अब यह अभियान और तेजी पकड़ेगा और ऐसे में लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। पुलिस प्रशासन व नगर परिषद के संयुक्त अभियान के तहत जब मास्क नहीं पहनने पर लोगों के चालान काटे जा रहे थे, तो लोग दूर से ही देख कर अपने रास्ते बदल रहे थे, यही नहीं जिन लोगों के चालान कट गए वह दूर जाकर अपने मिलने वालों को नए बस स्टैंड स्थित विजय स्तंभ के पास चालान काटे जाने की सूचना देकर रास्ता बदलने को बोलते देखे गए एवं चालान काटे जाने के बाद आम दिनों के बजाय अधिक लोगों के मुंह पर मास्क लगे हुए देखे जा सकते थे।
Comments
Post a Comment