गरोठ एवं भानपुरा से मेडिकल स्टोर्स पर सर्जिकल स्पिरिट एवं टिंक्चर का रिकॉर्ड तलब


मंदसौर 20 अक्टूबर 20/गत सप्ताह की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आज औषधि विभाग से औषधि निरीक्षक द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिले की गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र की मेडिकल स्टोर्स पर स्पिरिट की खरीदी बिक्री एवं संधारण वितरण का रिकॉर्ड चेक किया।


भानपुरा तहसील क्षेत्र- की पार्थ मेडिकल, नारायण मेडिकोज, अरिहंत फार्मा, आदि मेडिकल, राज मेडिकल स्टोर, भंडारी मेडिकल स्टोर, नमन मेडिकल, राजश्री मेडिकल, अभिषेक मेडिकल स्टोर एवं लाइफलाइन मेडिकेयर से जिला तथा पुलिस प्रशासन के साथ स्पिरिट का रिकॉर्ड चेक किया गया तथा खरीदी बिक्री के दस्तावेज जुटाए गए।


गरोठ क्षेत्र - में दिनेश मेडिकल स्टोर, दीपक मेडिकोज, विवेक मेडिकल एजेंसी, प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, स्वास्तिक मेडिकल एवं नाकोड़ा मेडिकोज का निरीक्षण किया गया तथा स्प्रिट की खरीदी बिक्री वैध बिल के साथ ही की जाने की हिदायत दी गई 

Comments