तहसीलदार भानपुरा ने पोरवाल मांगलिक भवन की दुकानों पर सूचना पत्र लगाकर बैजनाथ महादेव मंदिर की भूमि अधिग्रहण की

 
      भानपुरा (सुनील माली -7869558334) 
 
भानपुरा खागसी  देवी अहिल्याबाई चैरिटेबल ट्रस्ट के पक्ष में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले एवं मध्यप्रदेश शासन अध्यात्म विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल तथा आयुक्त महोदय इंदौर के आदेश के तहत भानपुरा तहसील क्षेत्र में सभी मंदिरों की संपत्ति एवं भूमि को राजस्व अभिलेख में अमल कर मध्य प्रदेश शासन द्वारा अहस्तांतरणीय कर दिया गया है एवं शासन के कब्जे में लेने की कार्यवाही जारी है, इसी के तहत तहसीलदार भानपुरा राकेश यादव ने जांगड़ पोरवाल समाज अध्यक्ष की ओर सूचना पत्र  चस्पा कर पोरवाल मांगलिक भवन एवं पोरवाल समाज मांगलिक भवन की दुकानें खाली कर दिए जाने का सूचना पत्र उपरोक्त भवन एवं दुकानों पर चस्पा करवा कर भवन एवं दुकाने तीन दिवस में खाली करने का आदेश दिया है। साथ ही श्री यादव द्वारा गरोठ रोड स्थित ग्राम नई मोड़ी में श्री बैजनाथ ईश्वर महादेव मंदिर की 3 हेक्टर भूमि का कब्जा प्राप्त कर वहां बोर्ड लगाया गया है। तहसीलदार राकेश यादव ने बताया कि खासगी देवी अहिल्याबाई चैरिटेबल ट्रस्ट की संपत्तियां एवं तहसील भानपुरा में स्थिति लगभग 185 हेक्टर भूमि का भौतिक सत्यापन कर अवैध रूप से हस्तांतरित किए जाने वाले कब्जा धारियों को भू दखल किया जाएगा आपने यह भी कहा कि नगर एवं अन्य स्थानों पर यदि ट्रस्ट की संपत्ति एवं भूमि जिसे चिन्हित किया जा रहा है, वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त करके निर्देशानुसार शीघ्र ही शासन अपने हित में अधिग्रहण करेगा।

Comments