शामगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन

शामगढ़


सुवासरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत शामगढ नगर में मतदाता जागरूकता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं ग्रामीण महिलाओं को मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई । बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं कोविड 19 से ग्रसित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा के बारे में बताया गया । साथ ही उन्हें फॉर्म 12b भी वितरित कराए गए एवं मतदान करने की शपथ दिलाई गई । इसके साथ ही उन्होंने कोविड 19 के बारे में जानकारी दी गई उन्हें कहा गया कि बार-बार हाथ धोये, मास्क का उपयोग करे, अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के बारे में बताया गया । इस कार्यशाला में सुश्री रमा मुकाती कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, श्री प्रफुल्ल खत्री सहायक संचालक परियोजना गरोठ क्रमांक 1 एवं 2 की समस्त पर्यवेक्षक, प्रभारी परियोजना अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे

Comments