भवानीमंडी कोरोना महामारी से बचाव के लिए शहर में नगरपालिका की ओर से मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं के तहत जन जागरुकता रैली का आयोजन किया
भवानीमंडी कोरोना महामारी से बचाव के लिए शहर में गुरुवार को नगरपालिका की ओर से मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं के तहत जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। शंभू लाल वर्मा ने बताया कि जागरुकता रैली अभियान की शुरूआत नगर पालिका से की गई जो शहर के मुख्य चौराहो से होती हुई पालिका पहुंच कर संपन्न हुई । रैली के दौरान बिना मास्क लगाए घुम रहें लोगों को मास्क वितरित कर मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्थानीय कलाकार द्वारा रंगमंच के माध्यम से लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक रहनें की अपील की । प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस का स्टीकर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं, बिना मास्क बाहर ना जाएं विभिन्न स्थानों पर चस्पा किए गए। नगर पालिका इओ शंभू लाल वर्मा, कर्मचारी मुकेश पंवार, अश्विन कुमार, अर्जुन तंवर, शाहरुख अब्बासी सहीत पालिका सफाई कर्मचारी मौजूद रहें ।
Comments
Post a Comment