रक्तदाता समूह भानपुरा के तत्वधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन


भानपुरा नगर में रविवार को रक्तदाता समूह द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के चोरडिया  कालोनी भानपुरा में किया गया, जिसमें रक्तवीरो  के द्वारा 100 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया, इस शिविर में रक्त संग्रहण के लिए कोटा एमबीबीएस (रक्त संग्रहण) टीम उपस्थित रही, इस शिविर में मुख्य रुप रक्तदाता समूह केेे मार्गदर्शक जय गुप्ता (सुनेल) ने समस्त
रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया व समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने के लिए रक्तदाता समूह की टीम को प्रेरित किया, इस शिविर को सफल बनाने में सूर्य प्रकाश भट्ट, जयंत जोशी,दीपक माली सर, सुनील माली पत्रकार, शानू कुरेशी, मोहसिन कुरेशी, शरद बंबोरिया, गौरव श्रीमाल, राजकुमार भट्ट, अनस शेख, महेश माली, योगेश प्रजापति अपूर्व गांग, महेश गोस्वामी, मदन मीणा, मृणाल राठौर, जय गुप्ता, अनिल शर्मा (चिंटू), सुनील टेलर, सोनू टेलर, नरसिंह मैहर, व अन्य सभी रक्तदाता समूह के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

Comments