भानपुरा अज्ञात पिक अप वाहन ने बाइक सवार को ठोका...

अज्ञात पिक अप वाहन ने बाइक सवार को ठोका...


35 वर्षीय युवक को गंभीर अवस्था में झालावाड़ रेफर किया गया....

भानपुरा । नीमच- भोपाल हाईवे सड़क मार्ग रतनपुरा बालाजी के सभी अज्ञात पिकअप वाहन द्वारा मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिए जाने पर मोटरसाइकिल सवार गोविंद 35 वर्ष पिता नारायण सोंधिया राजपूत निवासी मेलखेड़ा तहसील शामगढ़ एवं भगवान 55 वर्ष पिता कमाल भील गंभीर रूप से घायल हो गए। गोविंद की हालत अत्यधिक गंभीर होने व उसे सिर पर अत्यधिक गंभीर छोटे आने पर शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में उपचार हेतु 100 डायल वाहन से लाया गया जहां डॉ निधि भार्गव द्वारा उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को झालावाड़ रेफर किया गया। घटना सोमवार को दोपहर 1:45 से 2:00 के बीच की बताई जा रही है।

Comments