संयुक्त मोर्चा अध्यापक कर्मचारी संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु लिखे पोस्टकार्ड


भानपुरा - पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर पूरे प्रदेश में जारी पोस्टकार्ड लिखो अभियान के तहत भानपुरा संयुक्त अध्यापक मोर्चा , पेंशन अभियान के बैनर तले कर्मचारियों ने एकत्रित होकर देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंंह चौहान के नाम पोस्टकार्ड प्रेषित किए संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष भीमसेन वधवा पुरानी पेंशन बहाली संघ के अध्यक्ष यशवंत चंदेल सचिव वीरेंद्र लोहार ने बताया कि पोस्ट कार्ड लिखने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा 
वर्तमान में जो कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे है उन्हें पेंशन के रूप में मात्र अठारह सौ रुपए पेंशन प्राप्त हो रही है जो नवीन पेंशन धारकों के भविष्य के लिए बहुत बड़ी चिंता उत्पन्न करदी है , एक कर्मचारी सारी उम्र सेवा उपरांत भी अपने भविष्य को लेकर आशंकित है सभी ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम संदेश प्रेषित कर पुरानी पेंशन पुनः बहाली की मांग की है इस अवसर पर मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ धीरेन्द्रसक्सेना , दीपक टेलर मजीद आगवान , दारासिग चौहान , रोशन लीलगर , महेश उपाध्याय , सीताराम मांगलिक रूपनारायण गुग्लिया मनीष जांगड़े मयंक सोनी पिंकेश पाटीदार विनीता गौड़ , कीर्ति चौरसिया,उषा वाधवा शमीम अगवान्न, रजिया कुरैशी , सूर्य प्रकाश मेहर, नंद किशोर हेडा , याद मोहमद , ओमप्रकाश मेवाड़ा , रामलाल बैरवा, संजय भट्ट , किशन कनेश अमरचंद चंद चरेड, शिव टेलर रामेश्वर परोलिय, शैलेन्द्र सक्सेना पीरूलाल खराड़ी महेंद्र टैगोर , सहित बड़ी संख्या में अध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे

Comments