भानपुरा । वर्तमान दौर में नगर परिषद के जवाबदारो की भारी उदासीनता व निष्क्रियता के चलते आमजन व जन समस्याओं का निराकरण समय पर हो ही नहीं पा रहा है। नगर परिषद का कार्यकाल बीते करीब 10 माह बीत जाने के बाद जब से नगर परिषद का जिम्मा प्रशासन के पास आया आमजन की परेशानियों बढ़ गई है। आमजन छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर भटकने को मजबूर है। जवाबदार हे की सूचनाएं एवं लिखित सूचना दिए जाने के बाद भी सुन नहीं रहे है।
इन्हीं समस्याओं के अंतर्गत लोटखेड़ी मार्ग स्थित मधुबन कॉलोनी में ठेकेदार द्वारा डाली गई नई पाइप लाइन कई दिनों से फूटी होने से पानी रास्ते में बहने के साथ ही भारी कीचड़ व्याप्त हो रहा है। सबसे बड़ी विडंबना की बात है कि मधुबन कॉलोनी में अधिकांश कर्मचारी परिवार व सेवानिवृत्त कर्मचारी परिवार निवासरत है। कॉलोनी के रहवासी अंकित नामदेव, यश समेरिया, कैलाश सोनी, राहुल शर्मा आदि ने बताया कि बीते कई दिनों से मधुबन कॉलोनी मे अजय बघेरवाल के मकान के पास नई पाइप लाइन फूटी होने से प्रतिदिन काफी मात्रा में पानी बहने से रास्ता कच्चा होने से भारी कीचड़ व्याप्त हो रहा है। ऐसी स्थिति में रह वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पानी का दुरुपयोग हो रहा है। इसको लेकर नगर परिषद में कई बार सूचना दिए जाने एवं लिखित सूचना दिए जाने के बाद भी आज तक फुटी पाइप लाइन को ठीक नहीं किया जा रहा है। इस कॉलोनी में अधिकांश कर्मचारी परिवार एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी परिवार निवासरत है। यह मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। रहवासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मांग की है कि व्याप्त समस्या से निजात दिलावे। रहवासियों ने बताया कि मधुबन कॉलोनी में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है इसके बाद भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment