किसी भी प्रकार के चल समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं होगी - कलेक्टर श्री पुष्प

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न 


कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम के सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार के चल समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही जिले में किसी भी प्रकार के चल समारोह का आयोजन नहीं होगा। आगामी त्योहारों को मनाने के लिए विशेष तौर पर कोविड-19 के नियमों का अक्षरसः पालन किया जाए। जो व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करेगा। उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मूर्ति विसर्जन के लिए जो स्थान चिन्हित किए जाएंगे। वहीं पर जाकर मूर्ति विसर्जन किया जा सकता है। रावण दहन के लिए प्रतीकात्मक चल समारोह का आयोजन किया जा सकता है। नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा गया कि जिले में सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। पेयजल को लेकर कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पर्व के समय लाइट की व्यवस्था बेहतरीन होनी चाहिए।

Comments