तहसीलदार श्रीमती प्रीति भिसे के औचक निरीक्षण ने बदल डाली विद्यालय की किस्मत



मन्दसौर / अधिकारी का अचानक दौरा अगर किसी कार्यालय का हो जाये तो वहाँ कितनो पर गाज गिरती है वह आप अच्छी तरह जानते है, लेकिन अचानक हुआ दौरा किसी विद्यालय की किस्मत बदल देगा यह न ही सुना होगा न देखा होगा । हम बात कर रहे है प्राथमिक विद्यालय काचरिया देव की जहाँ औचक निरीक्षण पर मल्हारगढ़ तहसीलदार श्रीमती प्रीति भिसे पहुँच गई । निरीक्षक के दौरान तहसीलदार महोदय ने विद्यालय के शिक्षक देवीलाल मालेचा द्वारा बनाये गए टीएलएम को देखा । शिक्षक मालेचा द्वारा बड़ी मेहनत कर बनाये गए टीएलएम की प्रसंसा तो की साथ ही विद्यालय को ओर अच्छा बनाने की इच्छा भी जाहिर की । इसके लिए तहसीलदार महोदया द्वारा आकर्षक टेबल-कुर्सियों देने की बात भी कह डाली । टी.एल.एम. शिक्षा पद्धति के नाम से सारे देश मे मशहूर हो रहा एक छोटे से गांव मे स्थित काचरिया देव का यह शासकीय प्राथमिक विद्यालय अगर देखा जाय तो हजारो की फीस लेने वाले निजी विद्यालय तक इसके आगे फैल हो जायेगे । विद्यालय में शिक्षक देवीलाल मालेचा ने करीब एक हजार के आसपास टीएलएम का निर्माण अपने खर्चे से किया । एक शासकीय शिक्षक की मेहनत और लगनता ने बच्चो मे जो प्रतिभा का संचार किया हो तारिफे काबिल है जिनकी जितनी सराहना की जाय कम है ।


इस विद्यालय का एक महिने पहले किया औचक निरीक्षण बडी दिलचस्पी से किया था उनके मन मे आया कि शिक्षा के प्रति किया दान सबसे बडा होता है जिससे बच्चों का भविष्य का निर्माण होता है । अगर नन्हे मुन्ने बच्चो को ऐसी कोई वस्तु उपहार मे दे दी जाय जिससे बच्चो मे पढाई  के प्रति ओर लगाव बढेगा । उन्होंने इस विद्यालय मे अध्ययनरत बच्चो के लिए बैठने हेतु आकर्षक टेबल कुर्सीयो की व्यवस्था कर दी  । जहा सब निजी विद्यालयो के प्रति  अभिभावक आकर्षित हो रहे है ऐसे मे एक अधिकारी ने सरकारी स्कूल को प्रोत्साहित किया है ।विद्यालय के शिक्षक देवीलाल  मालेचा की ही मेहनत का परिणाम है कि आज इस विद्यालय का नाम समूचे देश मे  गौरवान्वित हो रहा है । इस अवसर पर लघु-मध्यम समाचार पत्र संपादक संघ के पूर्व जिला  अध्यक्ष राधेश्याम बैरागी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला  उपाध्यक्ष अशोक कुमार दक , जी सेवन न्यूज़ डायरेक्टर गोपाल मालेचा ,पटवारी विकेश पाटीदार ,भानुपूरी गोस्वामी पटवारी, आशिष चौरडिया पटवारी सहित राजमल सेन,गोविन्द  सेन,अमरसिंह  शक्तावत, गौतमसिह शक्तावत, लोकेद्र सिह शक्तावत आदि ग्राम  वासी उपस्थित  थे ।

Comments