भवानीमंडी । श्री सुधर्म जन स्थानकवासी श्री संघ स्थानक की सोमवार महावीर संस्थान भवन में साधारण सभा का आयोजन कर सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया । सुधर्म जन स्थानकवासी श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द कुण्डल बोहरा ने बताया की कोरोना गाइड के तहत की गई साधारण सभा मे कालूलाल सालेचा को सर्व सम्मति से श्री संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया वहीं मंत्रि पद पद हीरालाल विजावत एवं कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र कुण्डल बोहरा को बनाया गया । सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों को इस दौरान कार्यकारिणी का चयन करने का अधिकार भी दिया गया । इस दौरान पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र कुण्डल बोहरा द्वारा कार्यकाल किये गये अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया । संचालन राजेन्द्र कुमार पारख एवं समापन प्रकाशचन्द गुन्देजा से मांगलिग श्रवण कर किया गया । इस मौक़े पर पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सदस्य गिरधर गोपाल शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष फूलचंद वर्मा, दुर्गा लाल, प्रहलाद, ईश्वर सिंह, दुर्गेश आदि लोगो ने स्वागत किया ।
भवानीमंडी । श्री सुधर्म जन स्थानकवासी श्री संघ स्थानक की सोमवार महावीर संस्थान भवन में साधारण सभा का आयोजन कर सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया । सुधर्म जन स्थानकवासी श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द कुण्डल बोहरा ने बताया की कोरोना गाइड के तहत की गई साधारण सभा मे कालूलाल सालेचा को सर्व सम्मति से श्री संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया वहीं मंत्रि पद पद हीरालाल विजावत एवं कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र कुण्डल बोहरा को बनाया गया । सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों को इस दौरान कार्यकारिणी का चयन करने का अधिकार भी दिया गया । इस दौरान पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र कुण्डल बोहरा द्वारा कार्यकाल किये गये अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया । संचालन राजेन्द्र कुमार पारख एवं समापन प्रकाशचन्द गुन्देजा से मांगलिग श्रवण कर किया गया । इस मौक़े पर पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सदस्य गिरधर गोपाल शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष फूलचंद वर्मा, दुर्गा लाल, प्रहलाद, ईश्वर सिंह, दुर्गेश आदि लोगो ने स्वागत किया ।
Comments
Post a Comment