भानपुरा तहसील कार्यालय परिसर में दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर धारदार चाकू से हमला कर गंभीर घायल किया...
भानपुरा नि.प्र. मंगलवार 20 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ माह पूर्व हुए आपसी झगड़े की रंजिश के चलते दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। टीआई महेश दुबे ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व हुए आपसी झगड़े की रंजिश के चलते तहसील कार्यालय भानपुरा परिसर के समीप प्रहलाद मेघवाल व राकेश मेघवाल दोनों निवासी ढाबला माधोसिंह ने बद्रीलाल अहीर 22 वर्ष पिता सत्यनारायण अहीर निवासी ढाबला माधोसिंह पर धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना पुलिस थाने के समीप होने से पुलिस गंभीर घायल युवक को शासकीय चिकित्सालय भानपुरा लेकर पहुंची। गंभीर घायल युवक का शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में उपचार हुआ। भानपुरा पुलिस ने प्रहलाद एवं राकेश को गिरफ्तार कर धारा 324, 506 में प्रकरण दर्ज किया।
Comments
Post a Comment