लेदी चौराहा बजरंगबली मंदिर के संस्थापक भगवान दासजी महाराज का स्वर्गवास

लेदी चौराहा बजरंगबली मंदिर के संस्थापक भगवान दासजी महाराज का स्वर्गवास.....

लेदी चौराहा को अपराध मुक्त कर मंदिर व आश्रम निर्माण किया था भगवान दासजी महाराज ने....


भानपुरा । भानपुरा मुख्यालय से नीमच भोपाल राजमार्ग पर भानपुरा से 14 किलोमीटर दूर झालावाड़ रोड की ओर स्थित लेदी चौराहा बजरंगबली मंदिर के संस्थापक भगवानदासजी महाराज 72 वर्ष का मंगलवार 6 अक्टूबर की रात्रि मैं 11:00 बजे दुःखद निधन हो गया। उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित होने के चलते विगत 17 सितंबर को लेदी चौराहा से मंदसौर कोरोना सेंटर उनके गुरु ब्रह्मानंदजी उम्र 75 वर्ष एवं मीराबाई उम्र 50 वर्ष के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भिजवाया गया था। मंदसौर कोरोना सेंटर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता के चलते उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया था जहां उनकी दुःखद मौत हो गई।

श्री भगवानदासजी महाराज ने तहसील भानपुरा के लेदी चौराहा पर विगत लगभग 30 वर्ष पहले श्री बजरंगबली मंदिर एवं आश्रम की स्थापना की जब वहां पर अपराधियों द्वारा अनेक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहता था। उन्होंने ऐसे अपराधियों का मुकाबला करते हुए लेदी चौराहा को धार्मिक क्षेत्र में बदलकर लोगों की आस्था एवं भय को समाप्त किया एवं उनके प्रयासों से ही वहां पर अनेक तरह के अपराधों की समाप्ति हुई।उनके दुःखद निधन पर विधायक देवीलाल धाकड़ सहित अनेक क्षेत्र के गणमान्य जनों ने भगवान दास जी महाराज के सदकार्यों को याद करते हुए उनके दुःखद निधन को क्षेत्रवासियों के लिए भारी क्षति होना बताया है।  

Comments