भवानीमंडी । पचपहाड़ कस्बे के वार्ड 10 में तालाब के पानी की निकासी के लिए नगरपालिका द्वारा करवाए गए नाला निर्माण के अधूरे कार्य को लेकर पालिका में शिकायत दर्ज करा चुके वार्ड के लोगों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर विरोध जताते हुए सोमवार को वार्ड की महिलाओं सहित अन्य लोगों ने प्रदर्शन कर नाला निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की ।
वार्ड की रामसुखी बाई, सोहन बाई, रामप्रसाद, सुरेश, गुड्ड, रुक्मण आदि ने बताया कि बरसात के दौरान तालाब का जलस्तर बढ़ने के कारण वार्ड में हो रही समस्या को लेकर नगरपालिका से नाला निर्माण की मांग की गई थी एवं पालिका ने ठेकेदार को तालाब से लेकर डग रोड तक नपती करवाकर नाला निर्माण का ठेका दिया । लेकिन ठेकेदार द्वारा नाले के निर्माण को अधूरा छोड़ कर काम बंद कर दिया एवं नगर पालिका बोर्ड 20 अगस्त से समाप्त होने के बाद से ही कार्य ठंडे बस्ते में चला गया ।अधूरा पड़ा नाला निर्माण कार्य को लेकर वार्ड के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते वार्ड के लोगों में रोष है ।
नगरपालिका मे शिकायत दर्ज कराई लेकिन नहीं हुआ समाधान-
वार्ड वासियों ने बताया कि समस्या को लेकर 7 दिन पूर्व भी नगर पालिका में महिलाओं एवं वार्ड के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके चलते नगर पालिका द्वारा 7 दिन में समस्या का समाधान का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया गया था । लेकिन सोमवार को ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करने की बजाए निर्माण कार्य में अपने वाले मटेरियल को वापस लेने के लिए पहुंच गए एवं आगे कार्य को लेकर मना कर दिया जिसके चलते महिलाओं ने ठेकेदार को बिना सामान ले जाए ही वापस लौटा दिया । वार्ड वासियों का आरोप है कि नगर पालिका अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी कार्य नहीं हो पाया एवं दोबारा फोन करने पर निर्माण कार्य के लिए मना कर रहे जिसके चलते वार्ड के लोगों में भारी रोष व्याप्त है
Comments
Post a Comment