पांच दिवसीय केशुबावजी महोत्सव का समापन आज.


भानपुरा । नगर के श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के आराध्य देव केशुबावजी महाराज के पांच दिवसीय महोत्सव का धार्मिक आस्था व विधि विधान के साथ शनिवार को समापन होगा।
शरद पूर्णिमा पर नगर के तंबोली मोहल्ले में उत्सवी माहौल निर्मित रहेगा। केशुबावजी महाराज तंबोली समाज के आराध्य देव है। इस महोत्सव त्योहार का संबंध पान फसल की परिपक्वता से हैं। शरद पूर्णिमा की रात्रि को समाज के श्री राम मंदिर पर तंबोली समाज का प्रत्येक परिवार के केशुबावजी जी का पूजन, पान, पुष्प, ज्वारा, कुमकुम, मेहंदी, अबीर, धूप व नैवेद्य लाकर करता है। साथ ही महिलाएं दुल्हन रूप में सजी-धजी मटकी की पूजा-अर्चना करती है। मध्य रात्रि को महाआरती के बाद बैंड बाजे ढोल की गूंज एवं आतिशबाजी के साथ केशुबावजी जी महाराज का का दुल्हन की तरह सजी-धजी मटकी से विवाह कराया जाएगा। अर्धरात्रि के बाद प्रतिमा का पगल्या वाले स्थान विसर्जन के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। आराध्य देव केशुबावजी महोत्सव समापन के साथ ही तंबोली समाज में शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं।



Comments