अभियान 'आवाज का आगाज' की भवानीमंडी शहर में हुई शुरुआत

अभियान 'आवाज का आगाज' की भवानीमंडी शहर में हुई शुरुआत

अभियान 'आवाज का आगाज के पोस्टरों का हुआ विमोचन 

भवानीमंडी । थाना  पुलिaस ने महिला अत्याचार व अमानवीय प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान 'आवाज का आगाज का शुभारंभ किया जिसमे शहर की अनेक महिला संघटन सदस्यों ने भाग लिया  है।
थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों एवं कानून के प्रति सजग करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने तथा युवाओं व बालकों में महिला सुरक्षा व सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश भर में विशेष अभियान 'आवाज का आगाज शुरू किया गया है।
उसी अभियान के तहत एक माह तक शहर मे महिला अत्याचार व अमानवीय घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनी जागरूकता व युवाओं को नारी सम्मान का महत्व समझाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे जिसकी शुरुआत भवानीमंडी थाना पुलिस परिसर से की गई । बैठक मे मौजूद महिलाओं से तूम ही नारी तूम ही शक्ति हो, बेटी आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा, आवाज उठाए समाज बचाएं, महिलाओं के विरुद्ध अपराध मानवता पर चोट, कहीं यह आपकी बेटी तो नहीं के पोस्टर का विमोचन भी किया गया । पुलीस वृत अधिकारी गोपीचंद मीणा एवं उपखंड अधिकारी रामप्रकाश वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं बच्चियां अपराध से बचने के लिए मुख्य रूप से निडर एवं साहसी बने, बहादुरी के साथ महिलाएं भी अपने आसपास क्षेत्र में हो रहे अपराधों के बारे में प्रशासन को बताएं ।
इस अवसर पर अधिकारी  अधीक्षक ने कहा बताया कि नारी शक्ति का एहसास है , महिलाओं से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए महिलाएं बच्चियों को अपने डर को निकालना होगा । समाज में फैल रही विकृत मानसिकता को दूर करने के लिए महिला एवं बच्चियों को अपनी आवाज को बुलंद करने की आवश्यकता है । ऑपरेशन आवाज का मतलब है कि महिलाएं अपनी आवाज को उठाएं । इस दौरान अध्यक्ष शोभा खंडेलवाल, सचिव प्रीति राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष शकुन रावत, प्रदेश अध्यक्ष मंजू भराडिया, प्रदेश सचिव मीनाक्षी जखेटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष मालती अग्रवाल, राजस्थान नेत्र प्रभारी गंगा गुप्ता, उर्मिला आदित्य, जन जागरण समिति राजेश बिड़ला, रजनी क्षोत्रिय, नीतू बाहेती, मेघा गुप्ता, सीता खंडेलवाल, पर्यावरण मंत्री रुकमणी मोमिया आदि मौजूद रही ।

Comments