रुद्रनाथ महादेव के कपाट आज से बंद


आज प्रातः काल 6:30 बजे के ब्रह्म मुहुर्त पर विधि विधान से मंत्रोचर कर पूजा अर्चना के बाद उत्तराखण्ड स्थित भगवान श्री रूद्रनाथ महादेव जी के दिव्य कपाट शीतकालीन के लिए कपाट बंद हो गया है। आज भगवान रुद्रनाथ जी की उत्सव डोली अपनी शीतकालीन गाद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी । विश्व प्रसिद्ध पंच केदार में से एक बाबा रूद्रनाथ महादेव जी के कपाट बंद होने के साथ उत्तराखण्ड के अन्य दिव्य धामों के कपाट बंद होने की शुरुआत हो गई है।।
           16 नवम्बर को श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। श्री बदरीनाथ धाम जी के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी को तय होगी।

Comments