भानपुरा में भी खासगी ट्रस्ट की बेची गई संपत्तियां शासन ने अधिग्रहण करने की कार्यवाही शुरू की तहसीलदार श्री यादव
भानपुरा । मंदसौर जिले की तहसील भानपुरा मैं भी होलकर वंश की करोड़ों रुपए की संपत्तियां मौजूद है जो नगर भानपुरा एवं ग्राम संधारा, कैथूली, कंवला गांव में मौजूद है। नगर भानपुरा में स्थित गोपाल कृष्ण मंदिर सरकारी कचहरी के पास, श्री शैषशाईं मंदिर भानपुरा नगार माता शीतला माता, गोवर्धन नाथ मंदिर सरकारी बाड़े के सामने, झाडखंडी महादेव मंदिर छोटा महादेव, हनुमानजी मंदिर हाथीपोल के पास, तथा चतुर्भुज नारायण मंदिर संधारा,शैषशाईं मंदिर कैथूली,शीतला माता मंदिर कंवला एवं गणपति मंदिर कैथूली में मौजूद है। उपरोक्त संपत्तियों सहित खासगी ट्रस्ट की संपत्तियां देशभर में मौजूद है इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा पारित किए गए आदेश में ट्रस्ट को संपत्तियां बेचने का अधिकार नहीं होने का निर्णय कर उपरोक्त ट्रस्ट की संपत्तियों का नामांतरण राज्य शासन के नाम करने का आदेश होने के बाद भानपुरा में भी शासन गुरुवार को हरकत में आया एवं तहसीलदार भानपुरा राकेश यादव ने पत्रकारों को बताया कि नगर भानपुरा सहित तहसील के उपरोक्त गांव में खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों को शासन अधिग्रहण कर वहां अधिग्रहण करने के बोर्ड लगाने जा रहा है। साथ ही बिकी हुई जमीन का नामांतरण खारिज कर शासन अपने अधिकार में लेगा। आपने कहा कि नगर परिषद भानपुरा से नगर मैं खसगी ट्रस्ट की मौजूद समस्त संपत्तियों का रिकार्ड तलब किया गया है। इसके पूर्व जिला कलेक्टर मंदसौर द्वारा देवस्थान शाखा मंदसौर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ द्वारा अपने आदेश पत्र क्रमांक 211/ देवस्थान /2019 मंदसौर दिनांक 28 मई 2019 में तहसीलदार भानपुरा से तहसील भानपुरा मैं स्थित खासगी ट्रस्ट देवी अहिल्या बाई होलकर चैरिटेबल की संपत्तियों के अनियमित क्रय विक्रय को रोकने एवं संरक्षण के संबंध में जानकारी चाही गई थी। जिसे तहसीलदार ने संबंधित पटवारियों से रिपोर्ट प्राप्त की एवं नगर परिषद भानपुरा के संबंधित सर्वे कृमांक की निकाय के खसरा क्रमांक 368 की भूमि की संपत्तियों का रिकॉर्ड तलब किया गया था। जिसके अनुसार खासगी देवी अहिल्याबाई होलकर चैरिटेबल ट्रस्ट माणिक बाग इंदौर तर्फे अध्यक्ष श्रीमती महारानी उषा देवी पति श्री एस सी मल्होत्रा निवासी माणिक बाग इंदौर तर्फे मुख्त्यार आम व सचिव कैलाशचंद पिता हरिशंकर इंदौर द्वारा निम्नानुसार क्रेता गणों को विक्रय किए जाने के निम्नानुसार क्रेता गणों को विक्रय किए जाने से निम्नानुसार वर्ष में निकाय रिकॉर्ड में अंकित हुए हैं जिसके अनुसार उपरोक्त भानपुरा मुख्यालय एवं तहसील भानपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में से मात्र गोपाल कृष्ण मंदिर सरकारी कचहरी के पास भानपुरा शासकीय सर्वे नंबर 4070 रकबा 105.0 के अनुसार पूर्व की और बड़ा दरवाजा आम रास्ता पश्चिम कोट व गुर्जरों का मोहल्ला दक्षिण को कोट होकर कंवर साहब की गली व रास्ता उत्तर को महाल कचहरी कोर्ट पुलिस थाना उपरोक्त भूमि राशि 15000/रुपैया में सचिव कैलाशचंद पिता हरिशंकर इन्दौर द्वारा नाम क्रेता गण नंबर 1--जांगड़ा पोरवाल समाज सन 1999, नंबर-2 शांति बाई राधेश्याम सन 2003, नंबर 3--राधेश्याम गोवर्धनलाल 2003, नंबर 4-- दीपचंद चांदमल 2003, नंबर 5-- शांति बाई रामप्रसाद 2003, नंबर 6-- संतोष जयराम 2003, नंबर 7- रमेशचंद हरलाल 2003 को विक्रय की गई थी। तहसीलदार श्री यादव ने बताया कि उपरोक्त संपत्तियों को शासन के अधीन किए जाने हेतु प्रारंभ में अधिग्रहण किए जाने के बोर्ड लगाए जाएंगे एवं पुलिस प्रशासन की आवश्यकतानुसार मदद ली जाएगी। उच्च न्यायालय के इस निर्णय से उपरोक्त संपत्तियों को शासनाधीन किए जाने की शुरू होने वाली कार्रवाई के समाचारों से नगर भानपुरा में काफी हलचल दिखाई दी है।
Comments
Post a Comment