भानपुरा तहसील में कोरोना को हर हाल में हराना है
राकेश यादव तहसीलदार भानपुरा
स्वास्थ्य विभाग जुटा है कोरोना सैंपल लेने में, मिल रहा है पुलिस प्रशासन व नगर परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों का साथ.....
भानपुरा । कोरोना महामारी के प्रति आमजन व पीड़ित लोग जितने सजग होंगे उतने ही जल्दी कोरोना से मुक्ति मिलेगी। पीड़ित स्वयं का तो बचाव करने हेतु मास्क लगाये ही, वहीं सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें एवं किसी भी तरह की अस्वस्थता हो तो अपने स्वास्थ्य की निर्भीक होकर वह सभी के हित में जांच करवाएं। यह बात भानपुरा तहसीलदार श्री राकेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वर्तमान में लगातार नगर भानपुरा मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना सैंपल लिये जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में कोरोना को समूल समाप्त किया जा सके। श्री यादव ने बताया कि वर्तमान में भानपुरा, गांधी सागर, संधारा के शासकीय फिवर क्लीनिक तथा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। आपने बताया कि सोमवार 5 अक्टूबर को भी नगर भानपुरा में फल फ्रूट व्यवसायियों, हाथ ठेले वाले, पान गुमटी वाले, बस के कंडक्टर, ड्राइवर अन्य व्यवसायियों आदि लोगों के 85 सैंपल लिए गए हैं।
ब्लॉक मेडिकल अधिकारी बीएल सिसोदिया ने बताया कि 22 मार्च से लेकर अभी तक नगर व तहसील भानपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 6108 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिसमें नगर भानपुरा व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर 85 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्री सिसोदिया ने बताया कि आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। सोमवार को नगर में लिए गए कोरोना सैंपल की कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद भानपुरा, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का संहयोग रहा।
Comments
Post a Comment