भानपुरा पुलिस थाने के सामने नए ट्रैक्टर को ट्रक ने कुचला
नए ट्रैक्टर की ट्राली दलपट/ सुवासरा/ से कोटा लेने जा रहे थे एक के दोनो पांव कटे तो दूसरे के सिर पर आदि गंभीर चोटें
भानपुरा नि.प्र. नगर भानपुरा में एवं आसपास विगत कुछ दिनों से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के चलते अनेक तरह की दुर्घटनाएं घटित हो रही है, जिसमें गंभीर रूप से लोगों के घायल होने की घटनाएं घट रही है।
मंगलवार 20 अक्टूबर की प्रात 7:30 बजे पुलिस थाना भानपुरा के सामने ट्रक क्रमांक आरजे 20 जेबी 5312 के चालक ने ट्रक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते नए ट्रैक्टर क्रमांक आर जे 17आरसी 1651 को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते मनोज पिता शंभूलाल शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी दलपट तहसील सुवासरा एवं परमेश्वर पिता बालाराम मेंहर उम्र 30 वर्ष निवासी दलपट गंभीर रूप से घायल हो गए।
मनोज शर्मा के दुर्घटना में दोनों पैर कुचल गए वंही परमेश्वर अहीर को सिर में गंभीर चोटें आई दोनो गंभीर रूप से घायल को शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में प्रारंभिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया ।पुलिस थाना भानपुरा द्वारा जानकारी दी गई है कि उपरोक्त दोनों ट्रैक्टर सवार दलपट तहसील सुवासरा से कोटा उपरोक्त ट्रैक्टर के लिए नई ट्राली लेने जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।
मनोज शर्मा के दुर्घटना में दोनों पैर कुचल गए वंही परमेश्वर अहीर को सिर में गंभीर चोटें आई दोनो गंभीर रूप से घायल को शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में प्रारंभिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया ।पुलिस थाना भानपुरा द्वारा जानकारी दी गई है कि उपरोक्त दोनों ट्रैक्टर सवार दलपट तहसील सुवासरा से कोटा उपरोक्त ट्रैक्टर के लिए नई ट्राली लेने जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।
Comments
Post a Comment