कोरोना महामारी के चलते इस साल न गरबे होंगे नाही दशहरे की शोभायात्रा ही निकाली जाएगी..

कोरोना महामारी के चलते इस साल न गरबे होंगे नाही दशहरे की शोभायात्रा ही निकाली जाएगी.... 


पुलिस थाना भानपुरा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई....


भानपुरा । कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते म.प्र.शासन द्वारा निर्धारित की गई गाइड लाइन के अनुसार आगामी  नवरात्रि में गरबों का आयोजन नहीं होंगा।माताजी का पांडाल सजेगा पर्याप्त दूरी का ध्यान रखते हुए पूजा अर्चना की जाएगी। मूर्ति विसर्जन के समय 10 जनों से अधिक शामिल नहीं हो सकेंगे। 26 अक्टूबर को इस वर्ष दशहरा आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत पुलिस थाना के समीप भानपुरा के दशहरा मैदान में एवं शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में दो जगह रावण का दहन किया जाएगा।  जंहा दर्शक भी पर्याप्त सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर एवं मास्क लगाकर आएंगे। राम लक्ष्मण हनुमानजी की झांकियां नगर में  नहीं निकाली जा सकेगी। साथ ही नवरात्रि में माताजी के मंदिरों पर जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए कहीं भी भंडारे नहीं लगाए जा सकेंगे एवं दुधाखेड़ी माताजी मंदिर मैं रामलीला व मेले का आयोजन भी इस वर्ष नहीं होगा।  आगामी कुछ दिनों में दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर आयोजित नवरात्रि मेले हेतु शासन की और स्पष्ट निर्देश प्राप्त होंगे। यह बात शनिवार को पुलिस थाना भानपुरा में आयोजित शांति समिति की बैठक मैं तहसीलदार भानपुरा राकेश यादव एवं एसडीओपी फूलसिंह परस्ते ने स्पष्ट की। इस अवसर पर पुलिस थाना भानपुरा के टीआई महेश दुबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता जितेंद्र पुरोहित, प्रेस क्लब भानपुरा के अध्यक्ष अनिल नाहर, सचिव लालचंद रूद्रवाल, उपाध्यक्ष हरीकृष्ण मरमट, कोषाध्यक्ष करण भूटानी, भूपेंद्र सोनी, पत्रकार भंवरसिंह चंद्रावत ,दिनेश छालीवाल, कस्बा पटवारी कपिल गौड़, सज्जाद कुरेशी, मुबारिक भाई बोहरा, मोहिज भाई बोहरा, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रत्नावत, नगर परिषद के अभिषेक जैन, फल फ्रूट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Comments