करवा चौथ का पर्व मनाया गया बड़े हर्षोल्लास के साथ

करवा चौथ का पर्व मनाया गया बड़े हर्षोल्लास के साथ


            सुनील माली- 7869558334

भारतवर्ष में हिंदू रीति-रिवाजों, वह त्योहारों का एक अलग ही महत्व है ऐसा ही एक त्यौहार है करवा चौथ इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए चौथ माता से प्रार्थना करती है वह सुबह से ही निर्जला रहकर रात्रि में चौथ माता, चंद्रमा के दर्शन के पश्चात पूजा अर्चना कर अन्य पौराणिक नियमों के अनुसार अपना व्रत पूर्ण करती हो

इसी पर्व को आज झालावाड जिले के भवानीमंडी में पंडित राधेश्याम जी शर्मा के घर पर स्थानीय महिलाओ ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर करवा चौथ का पर्व मनाया।
हर वर्ष करवा चौथ या अन्य त्याहारों पर पंडित जी के निवास पर महिलाओं द्वारा सामूहिक पूजा अर्चना की जाती है

वही मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील में नगर के विभिन्न मंदिरों, घरों, वह सामूहिक रूप से महिलाओं द्वारा चौथ का पर्व मनाया..

Comments